आदित्यपुर : आदित्यपुर दो रोड नंबर पांच स्थित टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेस के तहत संचालित सामुदायिक केंद्र में रविवार को संवेदना एक छोटी सी पहल संस्था की ओर से पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह मौजूद थे. उन्होंने दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया. इस बीच रक्तदाताओं का हौसला सर्टिफिकेट व उपहार देकर बढ़ाया गया.
गर्मी में रक्त की होती है कमी
शिविर में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि संवेदना संस्था का यह प्रयास सराहनीय है. गर्मी में रक्त की कमी देखी जाती है. ऐसे में यह शिविर काफी सहायक साबित होगा. पूर्व विधायक ने रोड नंबर 5 स्थित टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के तहत संचालित कम्युनिटी हॉल के जर्जर होने पर इसे टाटा स्टील के माध्यम से दोबारा दुरुस्त करने की भी मांग की.
ये भी थे मौजूद
शिविर में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, भाजपा नेता सुनील श्रीवास्तव, बसंत कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, शिव शंकर, राणा राजेश सिंह, प्रेम रंजन सिंह, कैलाश चंद्र, सुमन झा, पिंटू यादव, प्रमोद चौबे, अरविंद चौरसिया, हेमंत ओझा, दिलीप मंडल, अभिमन्यु कुमार, चंद्रशेखर, चंचल कुमार, नागेंद्र सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, सुनील झा आदि मौजूद थे.