जमशेदपुर: जुगसलाई घोड़ा चौक के पास सोमवार को लैंडमार्क डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह और प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. फतेह बहादुर ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
क्षेत्र के लोग होंगे लाभान्वित
इस अवसर पर सेंटर के संचालक डॉ. संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर किया. पूर्व विधायक अरविंद सिंह और डॉ. फतेह बहादुर ने डॉ. संजय कुमार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इस सेंटर से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में यहां अन्य मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे लोगों को और अधिक राहत मिलेगी.
संचालक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल सेंटर में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की गई है. आने वाले दिनों में यहां कंप्यूटराइज्ड पैथोलॉजी, डिजिटल एक्स-रे, ईईजी, इको, कलर डॉप्लर जैसी जांच सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी. इसका फायदा जुगसलाई, परसुडीह, बागबेड़ा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को मिलेगा, अब उन्हें इन सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य सटीक और किफायती डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करना है. सेंटर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगा, और सभी जांच विशेषज्ञ चिकित्सक और टेक्निशियन की देखरेख में की जाएगी. कार्यक्रम में समाजसेवी शशि मिश्रा, ऋषि मिश्रा, सुनील तिवारी, कुली सिंह, निलेश सिंह समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.