Home » बच्चों को शिक्षित करना हो अभिभावकों का मुख्य उद्देश्य : अरविंद सिंह
बच्चों को शिक्षित करना हो अभिभावकों का मुख्य उद्देश्य : अरविंद सिंह
ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन कमेटी के लोग भी मौजूद थे. मौके पर मौजूद अतिथियों ने स्कूल को हर तरह से मदद करने का भी आश्वासन दिया.
जमशेदपुर : ज्ञान गंगा एजुकेशनल ट्रस्ट और जन सत्याग्रह संस्था की ओर से ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल प्रांगण में निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य रूप से ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिह उर्फ मलखान सिंह मौजूद थे. इसके अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष व जुस्को के रघुनाथ पांडेय मौजूद थे.
शिविर में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने बच्चों को निः स्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा दी. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सबसे पहले शिक्षित करने का काम करें. बच्चों को शिक्षित करके ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है.
निः शुल्क दी गयी दवाई
शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों की निः शुल्क जांच की गयी. इसमें आंख, कान, गला, नाक आदि की जांच की गयी. इस दौरान सभी लोगों को निः शुल्क दवाई भी दी गयी.
इनका रहा सक्रिय योगदान
निः शुल्क शिविर में जन सत्याग्रह के अध्यक्ष मनजीत कुमार मिश्रा, स्कूल के सचिव मधुकर कुमार, निदेशक स्नेहाशीष सारंगी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज झा, प्रधानाचार्या निधि घई, उप प्रधानाचार्या प्रीति बोस के अलावा मुख्य रूप से देवानंद सिंह, धनंजय राय, विकास चंन्द्रा, अशोक कुमार, रामेश्वर बाबु, गजेन्द्रर सिंह, पप्पु सिंह, अजय सिंह निराला के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थीं.