Chaibasa : पूजा त्योहार शुरू होते ही अब सब्जियों के दाम में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सबजियों के बाज़ार में अब अमूमन हर सब्जी दुगुनी कीमत पर खरीदने को ग्राहक मजबूर है। पहले पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाने-पीने की चीजों में मूल्य वृद्धि के बाद अब सब्जियों के दाम में लगी आग ने लोगों का किचन का जायका बिगाड़ कर दिया है। त्यौहार का मौसम है, लगभग हर घर में इन दिनों पूजा पाठ का दौर चल रहा है. घर में पूजा हो रही है तो घर के लोग सब्जियों का ही स्वाद ले रहे हैं। लेकिन सब्जी बाज़ार में अचानक से लगभग हर सब्जी के दाम दुगुनी हो गयी है। मसलन पहले जो टमाटर 30 रूपये किलो बिकता था वो अब ग्राहकों को 60 रुपये में खरीदना पड़ रहा है। गाजर भी 40 की जगह 60 रूपये किलो बिक रहा है, पटल भी 30 से बढ़कर 60 रुपये किलो हो गयी है। बैंगन 50 तो शिमला मिर्च अब 80 रूपये किलो बिक रही है। प्याज भी 40 रुपये हो चूका है।
दोगुना कीमत चुकाकर कर रहे खरीददारी
यानि की जो भी सब्जियां हफ्तेभर पहले नवरात्री से पहले लोग खरीद रहे थे अब उन सभी सब्जियों को दोगुना कीमत चुकाकर लोगों को खरीदना पड़ रहा है। सब्जी में आई इस महंगाई ने लोगों का किचन का जायका बिगाड़ कर रख दिया है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाने के तेल व अन्य चीजों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के बाद अब ये सब्जी की महंगाई गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों के बजट पर गहरा चोट कर रही है। लोगों का कहना है की पहले से ही वे लोग महंगाई की मार से परेशान हैं। अब पूजा त्यौहार में सब्जी के दाम बढ़ने से उनकी आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है। जितने में पहले थैला भर सब्जी आ जाता था अब आधा थैला भी नहीं भर रहा है। आम लोगों की मांग है की हर चीज पर बढ़ रहे कीमत पर सरकार लगाम लगाए वरना गरीब और माध्यम वर्ग के लोग कोरोना से बाद में मरेंगे महंगाई के कारण उनकी मौत पहले हो जाएगी।
बारिश के कारण सब्जियां हुई ख़राब
इधर, सब्जी विक्रेताओं का कहना है की पिछले दिनों हुई बारिश के कारण बड़े पैमाने पर सब्जियां ख़राब हुई हैं, जिसके कारण अब सब्जी के बाज़ार में सब्जियों के दाम अचानक से बढ़ गए हैं। ये स्थिति कब तक सुधरेगी यह कहना मुश्किल है लेकिन फिर भी सब्जी विक्रेता उम्मीद लगा रहे हैं की अगले 15 दिनों तक सब्जी के दाम बढ़े रहेंगे।