पूर्वी सिंहभूम : पोटका क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान लौट रहे बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने सड़क किनारे लोगों की भीड़ देखकर रूके तो वहां पाया कि जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन का वितरण शाम के 6.30 बजे हो रहा था. जिसको लेकर दुकानदार असगर अली से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राशन कार्ड की संख्या इतनी ज्यादा है कि सुबह के 7 बजे से शाम के 7 बजे तक बांटना पड़ता है. तभी जाकर राशन सभी लोगों को मुहैया हो पता है. इस दौरान निरीक्षण में पहुंचे बीडीओ के हाथों से लाभुकों के बीच सोना सबरन धोती साड़ी योजना के छूटे हुए लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया.
बीडीओ ने कहा कि सभी योजनाएं लोंगों तक शत प्रतिशत पहुंचे. सरकार जो योजनाएं लाई गई है उसका लाभ लोगों को मिल सके. बीडीओ ने राशन दुकानदार अजगर अली की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्डधारियों को 12 घंटे की सेवा प्रदान कर रहे हैं यह सबसे बड़ी बात है. लाभुकों तक योजनाएं पहुंचे यह सभी का लक्ष्य होना चाहिए.