झारखंड : झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा 15 अक्टूबर की शाम को हो जाएगी. इसको लेकर ही चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में दिन के 3.30 बजे तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.
झारखंड में 5 जनवरी को पूरा हो रहा कार्यकाल
झारखंड की बात करें तो 5 जनवरी को सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है. इसी तरह से महाराष्ट्र की बात करें तो वहां पर 26 नवंबर को ही कार्यकाल पूरा होने वाला है.
तीन चरणों में हो सकते हैं चुनाव
झारखंड चुनाव को लेकर यह बातें सामने आ रही है कि तीन चरणों में चुनाव हो सकती है. 2019 की बात करें तो चुनाव 5 चरणों में संपन्न हुआ था.
चुनाव आयोग की टीम ने पूर्व में किया था राज्यों का दौरा
झारखंड में चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही चुनाव आयोग की टीम ने पूर्व में दौरा भी किया था. इसके बाद सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर इसको लेकर राय भी ली गई थी.
48 घंटे के भीतर भाजपा करेगी प्रत्याशियों की घोषणा
चुनाव की घोषणा के ठीक 48 घंटे के भीतर ही भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा करने का ऐलान पूर्व में किया जा चुका है. भाजपा के साथ झारखंड में इस बार जदयू और आजसू भी गठबंधन में शामिल रहेगी. भाजपा की ओर से आजसू को 9 से 11 सीट और जदयू को 2 सीट देने पर सहमति पूर्व में बन चुकी है.