रांची : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा और झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 24 मार्च को विधानसभा मार्च करते हुए घेराव-प्रदर्शन किया जाएगा. घेराव-प्रदर्शन बिरसा चौक स्थित वीर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया जाएगा.
ये हैं मांगें
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की ओर से मांग की गई कि झारखंड के आंदोलनकारियों को जीते जी राजकीय मान सम्मान, अलग पहचान, पुत्र-पुत्री को रोजी- रोजगार, नियोजन की गारंटी तथा जेल जाने की बाध्यता समाप्त करते हुए सभी को सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रुपये देने, विस्थापितों को पुनर्वास देने, नियोजन एवं समुचित मुआवजा देने संबंधी मांगें शामिल हैं.
संवैधानिक अधिकारों से वंचित नहीं रखें
आंदोलनकारियों और विस्थापितों के सम्मान से ही राज्य सरकार का सम्मान है एवं स्वाभिमान है. इन्हें संवैधानिक अधिकारों से वंचित नहीं रखा जाए. यह बातें डोरंडा भवानीपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक प्रधान सचिव पुष्कर महतो, ने की. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, अनुशासन समिति के सचिव दिवाकर साहू, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरोजिनी कच्छप, महानगर संयोजक पुष्पा बरदेवा आदि मौजूद थे.