JHARKHAND NEWS : झारखंड के खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाला के मामले में ईडी की ओर से गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. इस बीच दो कार्यकारी अभियंता शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी की 22.47 लाख की अचल संपत्तियों को जब्त की गई है. पूर्व डीसी पूजा सिंघल इसी मामले में मई 2022 से ही जेल की सलाखों में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें : पूर्वी, पश्चिमी व सरायकेला-खरसावां जिले में 22 अप्रैल को होगी बारिश?
18.6 करोड़ का हुआ था मनरेगा घोटाला
खूंटी जिले में 18.6 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला हुआ था. मामले में पुलिस की ओर से 16 मामले दर्ज किए गये थे. इस मामले को पहले झारखंड पुलिस देख रही थी, लेकिन केस को अब ईडी की ओर से ले लिया गया है.
