JHARKHAND NEWS : झारखंड के खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाला के मामले में ईडी की ओर से गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. इस बीच दो कार्यकारी अभियंता शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी की 22.47 लाख की अचल संपत्तियों को जब्त की गई है. पूर्व डीसी पूजा सिंघल इसी मामले में मई 2022 से ही जेल की सलाखों में बंद हैं.
खूंटी जिले में 18.6 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला हुआ था. मामले में पुलिस की ओर से 16 मामले दर्ज किए गये थे. इस मामले को पहले झारखंड पुलिस देख रही थी, लेकिन केस को अब ईडी की ओर से ले लिया गया है.
झारखंड पुलिस की चार्जशीट में हुआ खुलासा
झारखंड पुलिस की ओर से मामले की चार्जशीट सौंपी गई तब ईडी को इसकी जानकारी मिली. पता चला कि जेई राम विनोद प्रसाद सिन्हा, आरके जैन, शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी भी मनरेगा घोटाले में शामिल हैं.
पूजा सिंघल के आवास से बरामद हुआ था 19.59 करोड़ रुपये
ईडी की ओर से जब खूंटी की तत्कालीन डीसी पूजा सिंघल के आवास पर छापेमारी की गई थी तब 19.59 करोड़ रुपये जब्त किया गया था. मामले में राम विनोद प्रसाद सिन्हा और पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था.