सरायकेला-खरसावां : चांडिल प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत आत्मा की ओर से6 लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया । कुल 20 लाभुकों के बीच पंप का वितरण किया जाना है। मौके पर अथिति के रूप में उपस्थित ईचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो ने लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण किया। फिलहाल 20 लाभुकों में से मात्र 6 लाभुकों को पंप सेट दिया गया बाकी अन्य लाभुकों को बाद में पंपसेट दिया जाएगा। यह पंप सेट लाभुकों के बीच पचास फीसदी अनुदान पर दिया जा रहा है। पंप सेट का मूल्य करीब बीस हजार रुपया है। लाभुकों की सूची की जानकारी नहीं दिए जाने पर विधायक सविता महतो और जिला पार्षद ओमप्रकाश लायक ने नाराजगी जाहिर की। विधायक ने कहा की जरूरतमंद को ही पंप सेट दिया जाए। ओम प्रकाश लायक ने कहा की पंप सेट वितरण में किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मौके पर ये थे मौजूद
इस मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ठ, बीएचओ डा. अंबुज कुमार, बीएओ स्वपन गोप, राहुल वर्मा
आदि मौजूद थे।