US NEWS : आज के आधुनिक जीवन चर्या में हर कोई चाहता है कि वह हमेशा जवान, सुंदर और सुडौल दिखा. हमेशा तंदुरुस्त रहे. सभी को बुढ़ापे से डर लगता है. इसके लिये लोग खान-पान पर ध्यान रखने के साथ-साथ एक्सरसाइड करके एजिंग के प्रोसेस को धीमा जरूर करते हैं. आज 45 साल का व्यक्ति भी 18 साल का जवान बन सकता है, लेकिन इसके लिये प्रत्येक साल 16 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. आम लोगों के लिए पूरे जीवन में 16 करोड़ रुपये कमा पाना आसान नहीं होता है, लेकिन यूएस (अमेरिका) का रहनेवाला कारोबारी ब्रायन जॉनसन अपनी उम्र 45 से घटाकर 18 साल कर ली है. इसके लिये प्रत्येक साल 16 करोड़ रुपये खर्च भी कर रहा है.
जानकारी के अनुसार जॉनसन जैविक तरीके से उम्र घटाने के लिये बायोटेक कंपनी कार्नेल्को ने ब्लूप्रिंट नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है. प्रोजेक्ट के शुरूआती परीक्षण में जॉनसन भी शामिल हैं.
सालों परीक्षण के बाद सफलता मिली है
डॉक्टरों का कहना है कि कई सालों तक परीक्षण करने के बाद अब सफलता मिलने लगी है. 45 साल के जॉनसन की फिटनेस 18 साल के युवा जैसी हो गयी है.
30 मेडिकल टीम कर रही है काम
जॉनसन की उम्र कम करने और फिटनेस के लिये 30 मेडिकल प्रोफेशनल की एक टीम काम कर रही है. मेडिकल टीम के इंचार्ज फिजीशियन ओलिवर जोलमैन हैं.
टी ट्री ऑयल से करता है मुंह को साफ
ब्रायन जॉनसन के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि वह रोजाना सुबह 5 बजे उठता है और टी ट्री ऑयल से अपना मुंह साफ करता है. रोजाना दर्जनों दवाइयां और सप्लीमेंट्स लेता है. सुबह 6 बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक ही खाना खाते हैं. इसके बाद कुछ भी नहीं खाते हैं. जॉनसन का लक्ष्य है कि वह 18 साल के लड़के जैसा खुद को बना सके. उम्र और आयु बढ़ानेवाले ट्रीटमेंट करते हैं और परिणाम का भी विश्लेषन डॉक्टर करते हैं.
उम्र को बढ़ने से रोकने का दावा
मेडिकल प्रोफेशनल की टीम की ओर से दावा किया गया है वे जॉनसन के बढ़ते अंगों को बढ़ाने से रोक देंगे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जॉनसन एक डेली डाइट फॉलो कर रहे हैं. मेडिकल एक्सपेरिंग में उसने फिजिकल स्टैमिना और फेफड़ों की ताकत एक 18 साल के व्यक्ति जैसी है. 45 साल की उम्र में भी 37 साल के जैसा है. जॉनसन का कहन है कि त्वचा को 28 साल के व्यक्ति जैसी बना ली है. जॉनसन ने यूट्यूब पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. जॉनसन का कहना है कि शरीर को बुढ़ा होना नियम नहीं है. इसे वे पलटकर दिखाना चाहते हैं.