रांची : रांची स्थित दीक्षांत मंडप मे शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने सफल विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र दिए. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक एक दिन पूर्व आयोजित इस दीक्षांत समारोह में भी महिलाओं का दबदबा कायम रहा. कुल 63 में से 48 गोल्ड मेडल लड़कियों ने अपने नाम किए.
लड़कियों ने मारी बाजी
डिग्री प्राप्त करने वाले चार हजार चार सौ दस विद्यार्थियों में भी तीन हजार दो सौ 91 केवल लड़कियां हैं. दीक्षांत समारोह मे सफल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करें. लक्ष्य की दिशा मे मेहनत कर समाजसेवा के जरिए अपनी पहचान बनायें. जीवन में कई असफलतायें आती हैं, लेकिन उससे घबराये बिना कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने वाला ही सफल होता है. उन्होंने छात्रों से झारखंड की विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेने की भी सलाह दी.