जमशेदपुर : गोविंदपुर ईलाके की जर्जर सड़कों की शिकायतें मिलने के बाद वस्तुस्थिति को देखने के लिए जिले के डीसी सूरज कुमार खुद ही बुधवार की दोपहर 12.30 बजे गोविंदपुर पहुंच गए। वे दिन के 2 ब जे तक क्षेत्र में रहे। गोविंदपुर की सड़कों को देखने के साथ ही डीसी ने आलीशान और उंची ईमारतों को देखकर मकान मालिक से नक्शा मांगा, लेकिन परिवार के लोग टाल-मटोल कर गए। एक जगह पर अवैध निर्माण को भी उन्होंने रोकवा दिया और कागजातों की मांग की। कागजात बिना दिखाए काम करने पर डीसी ने भवन को तोड़वा देने की भी चेतावनी दी।
उंची बिल्डिंग पर होर्डिंग पर नक्शा मांगा
गोविंदपुर में एक उंची बिल्डिंग बनी हुई थी। इसको देखकर डीसी ने मकान मालिक को बुलवाया, लेकिन उसका बेटा घर से बाहर निकला। इस बीच डीसी ने बिल्डिंग का नक्शा मांगा। इस पर जवाब दिया गया कि पापा रांची में है। बिल्डिंग के नीचे दुकानें खुली थी, जिसे डीसी ने बंद करवाया।
ग्राहक सेवा केंद्र समेत चार दुकानों को सील करवाया
डीसी जब गोविंदपुर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में पहुंचे। तब देखा कि बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में लोग बिन मास्क के ही हैं। इसके अलावा पार्लर और स्टेशनरी की दुकानों में भी दुकानदार बिन मास्क के ही बैठे हुए हैं। इसपर डीसी ने फटकार लगाई और चार दुकानों को सील करवाया।
बिन हेलमेट बाइक चालकों को रोका गया
गोविंदपुर ईलाके में सड़क का जायजा लेने के क्रम में बिन हेलमेट के घुमने वाले बाइक चालकों को डीसी ने रोका और उन्हें समझाया। जो लोग मास्क नहीं पहने हुए थे, उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी।
महिला से भी कहा मास्क पहने
एक महिला गली में निरीक्षण के दौरान मिल गई थी। इसपर डीसी ने कहा कि घर से निकलते समय मास्क पहनकर चलिए। इसपर महिला भी शर्मा गई। इस बीच महिला ने डीसी को देखकर साड़ी से अपना मुंह ढक लिया था।