रांची : रातु थाने में जान से मारने की धमकी देने के मामले में झारखंड की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने अपराधी अभय कुमार मिश्रा उर्फ मास्टर को बिहार से गिरफ्तार किया है. उसपर बरियातू थाना क्षेत्र में रहने वाले पत्थर व्यवसायी शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अनूप सिंह को भी जान से मारने की धमकी और 20 लख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है.
हथियार और कारतूस बरामद
अभय की निशानदेही पर अपराधी अब्दुल करीम को हथियार के साथ दबोचा गया है. इसके साथ ही एटीएस के हत्थे पांडेय गिरोह का अपराधी प्रमोद कुमार साव भी चढ़ा है. अपराधी अब्दुल करीम पर पिठौरिया थाना में मामला दर्ज है जबकि पांडेय गिरोह के अपराधी प्रमोद कुमार साव पर रांची, रामगढ़ और हजारीबाग के थाने में मामला दर्ज है. इनके पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.