पूर्वी सिंहभूम : हाता के तारा सेवा सदन नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ एके लाल पर चार-पांच की संख्या में मरीज के परिजनों ने जानलेवा हमला किया. ग्रामीणों ने हमलावरों को खदेड़कर पुलिस के सुपुर्द किया तब जाकर चिकित्सक की जान बची. घटना रविवार शाम 7 बजे की है. राजनगर प्रखंड के शोभापुर के इमामुद्दीन अपने परिजन वसीम को इलाज हेतु नर्सिंग होम में रविवार शाम 4 बजे भर्ती कराया.
रोगी को सांस की थी परेशानी
मरीज को सांस लेने में दिक्कत थी. स्थिति गंभीर बनी हुई थी. नर्सिंग होम में भर्ती कर बेहतर इलाज से मरीज की सामान्य होने पर इमामुद्दीन ने इलाज खर्च जमा कर मरीज को छुट्टी करा ली. तदुपरांत इमामुद्दीन अपने चार साथी आफताब, सैफुल, उस्मान और मल्लिक के साथ शाम सात बजे नर्सिंग होम आए और इलाज खर्च को मुद्दा बनाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते उन्होंने चिकित्सक डॉ एके लाल पर हमला कर दिया.
उग्र हो गए थे आरोपी
घटना की जानकारी ग्रामीणों को होते ही काफी संख्या में लोग नर्सिंग होम पहुंचे. हमलावरों को समझाया. वे मानने को तैयार नहीं थे. तब पोटका पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने सैफुल और इमामुद्दीन को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. अन्य तीन मौके से फरार हो गए. डॉ एके लाल पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन रह चुके हैं. इधर चिकित्सक पर जानलेवा हमला करने की ग्रामीणों ने निंदा की है.