Saraikela : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के पास टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर गुरुवार को एक सड़क हादसे के बाद विवाद मारपीट में बदल गया. इस दौरान एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो चालक पिंटू स्वर्णकार के अनुसार सामने से आ रही एक कार को पास देने के लिए उसने अपनी लेन से दाहिनी ओर ऑटो मोड़ दिया. इसी दौरान तेज रफ्तार में पीछे से आ रही मोटरसाइकिल संख्या- जेएच05बीयू-8373 अनियंत्रित हो गई और उस पर सवार युवक गिर गया. इस हादसे के बाद गुस्साए बाइक सवार ने ऑटो चालक को ऑटो से खींचकर बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया. बीच सड़क पर हो रही मारपीट को देखकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए. इस बीच भीड़ बढ़ता देख मोटरसाइकिल सवार ने ऑटो चालक को धमकी दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को देने के लिए कई बार फोन किया, लेकिन थाना का फोन नहीं लग पाया. इसके बाद लोगों ने स्वयं पहल कर घायल ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी बाइक सवार की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.