सरायकेला : जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर सरायकेला सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कैंसर, मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोगों की जांच के लिए विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया था. बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई.
कैंसर की जांच तीन स्तर पर
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, डॉ. जुझार माझी और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कैंसर की जांच तीन स्तर पर की जा रही है. इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम वाले कैंसर रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक कार्यक्रम करने पर जोर
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक कार्यक्रम किए जाने चाहिए. ग्रामीण इलाकों में लोग अक्सर जानकारी के अभाव में समय पर डॉक्टर के पास नहीं पहुंचते. इससे बीमारी गंभीर अवस्था में पहुंच जाती है. ऐसे में गांवों में कैंसर जागरूकता अभियान चलाना बेहद जरूरी है. कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने कैंसर से बचाव और शुरुआती जांच के महत्व पर जोर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता बढ़ाने और मुफ्त जांच शिविरों को अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया.