चाईबासा : चक्रधरपुर के विभिन्न ईलाकों में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था के द्वारा चक्रधरपुर प्रखंड के उलीडीह एवं संकोसाई ग्राम में कोविड संक्रमण के प्रसार से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान रेड क्रॉस के सदस्यों ने 18 वर्ष से उपर के योग्य प्रत्येक युवक-युवतियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया गया और ग्रामीणों को संक्रमण से बचने की अपील की गयी। ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे सार्वजनिक स्थानों पर एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अनावश्यक रूप से जाने से बचें। सदैव फेस मास्क का इस्तेमाल करें. आपस में शारीरिक दूरी बनाए रखें, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें , ताकि अपने समाज और राष्ट्र को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त किया जा सके।