चाईबासा : यास तूफ़ान को लेकर साऊथ ईस्टर्न रेलवे ने बड़ी घोषणा की है. रेलवे के द्वारा तक़रीबन 78 ट्रेनों को तूफ़ान के कारण रद्द कर दिया गया है। सभी ट्रेनें 23 मई से लेकर 29 मई के बीच अलग-अलग दिन रद्द रहेगी. ट्रेनों के रद्द कर दिए जाने से साऊथ ईस्टर्न रेलवे के साथ साथ ईस्ट कोस्ट रेलवे, सौथेर्न रेलवे, ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे, साऊथ सेन्ट्रल रेलवे, नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, साऊथ वेस्टर्न रेलवे और सेन्ट्रल रेलवे ज़ोन की ट्रेनें प्रभावित होगी। इस लिस्ट में चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का भी नाम है। जिसका परिचालन यास तूफ़ान के कारण रद्द कर दिया गया है। रद्द किये गए ट्रेनों में ज्यादातर वो ट्रेनें शामिल हैं जो हावड़ा, पूरी और भुवनेश्वर जैसे स्टेशनों से चलाई जाती है। जाहिर है समंदर से सटे जिन ईलाकों में यास तूफ़ान कहर बरपा सकता है रेलवे उन ईलाकों में एहतियातन ट्रेन परिचालन रद्द कर रही है। तूफ़ान के बीच ट्रेन चलाना यात्रियों की जान को जोखिम डालने जैसा होगा। यही वजह है की रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। जिन ट्रेनों को यास तूफ़ान के कारण रेलवे के द्वारा रद्द किया गया है उसका पूरा रिफंड रेलवे यात्रियों को मिलेगा। रिजर्वेशन फार्म में भरे गए फोन नंबरों के आधार पर सभी यात्रियों को ट्रेन रद्द होने और रिफंड की सुचना पहुंचाई जा रही है। यास तूफ़ान के कारण सूचीबद्ध ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेल यात्री तूफ़ान के मद्देनजर अपनी यात्रा को रद्द कर सम्बंधित टिकट काउंटर से अपना रिफंड ले लें। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यास तूफ़ान बहुत खतरनाक रूप धारण कर रहा है जिससे जान माल का भारी नुक्सान हो सकता है। इसलिए तूफ़ान संभावित समुद्र किनारे के क्षेत्रों में यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। यात्रियों से अनुरोध है की वे समय रहते अपनी यात्रा को टाल दें और मौसम ठीक होने पर पुनः यात्रा करें।
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ये ट्रेनें हैं रद्द
02801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूरी 24,25,26.मई
02802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दिल्ली 23, 24, 25 मई
02823 राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर 25 मई
02875 नीलांचल एक्सप्रेस, पूरी 25 मई
08451 तपस्वनी एक्सप्रेस, हटिया 25, 26, 28 मई
08452 तपस्वनी एक्सप्रेस, पूरी 25, 26, 27मई
08477 उत्कल एक्सप्रेस, पूरी 25, 26, 27 मई
08478 उत्कल एक्सप्रेस, ऋषिकेश 24, 25, 26 मई
02819 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, भुवनेश्वर 26 मई
02820 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, आनंद विहार 25 मई
02824 राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली 26 मई
02876 नीलांचल एक्सप्रेस, आनंद विहार 25 मई
02861 इंटरसिटी एक्सप्रेस, राउरकेला 26, 27मई
02862 इंटरसिटी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर 26, 27मई