जमशेदपुर : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार को दलमा गज परियोजना प्रमंडल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों और स्थानीय ग्रामीणों में पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था.
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी से हुई, जिसमें उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नारों और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस फेरी में चाकुलिया, चिलगु और शहरबेड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल थे.
रेंज अफसर दिनेश चंद्र ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रकृति, जंगलों की महत्ता और वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना मुख्य उद्देश्य रहा. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के नागरिक हैं, और उन्हें प्रकृति की रक्षा के लिए तैयार करना आवश्यक है.
कार्यक्रम के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत दी. उन्होंने चित्रों में जंगलों की सुंदरता, वन्यजीवों की रक्षा, पेड़-पौधों की अहमियत और प्रदूषण के खतरों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया. प्रतियोगिता के बाद विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे.