Home » AYODHYA : विहंगम अयोध्या का राम मंदिर होगा 392 फीट उंचा
AYODHYA : विहंगम अयोध्या का राम मंदिर होगा 392 फीट उंचा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अंततः अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है. मंदिर के निर्माण में तेलंगाना और कर्नाटक के ग्रेनाइट पत्थरों का भी उपयोग किया जा रहा है. मंदिर का पहला फेज को तैयार करने का काम जोरों पर चल रहा है. मंदिर की उंचाई 392 फीट होगी. इसमें पहला तल्ला 144 फीट पर, जूसरा तल्ला 82 फीट. मंदिर की लंबाई 380 फीट होगी और चौड़ाई 250 फीट की होगी. श्रीराम की जन्म भूमि पर बड़ा ही मोहक मंदिर बन रहा है.
अयोध्या : अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का विहंगम मंदिर 392 फीट उंचा होगा. इसकी पहली तस्वीर ट्रस्ट की ओर से जारी कर मीडिया को इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी है. 1000 सालों तक चलनेवाले इस मंदिर का फ्रंट लूक बेहद मोहक और आकर्षक है. यहां पर सिर्फ श्रीराम की ही मूर्ति नहीं बल्कि रामायण को भी संजोया गया है.
मंदिर के भीतर गर्भगृह का निर्माण सफेद संगमरमर के पत्थरों से किया जा रहा है. नक्काशी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. मंदिर का निर्माण कुल 8 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है. श्री गणेश, माता शबरी और सीता को भी भक्त देख सकेंगे.