पूर्वी सिंहभूम : आयुष विभाग की ओर से पोटका के तीन पंचायतों में विशेष शिविर के तहत पुराने से पुराने दर्द गठिया वात, घुटनों में दर्द आदि से संबंधित बीमारी को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ कैंप में जिला आयुष पदाधिकारी मुकुल कुमार दीक्षित और पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी खुद पहुंचे थे.
पोटका, सानग्राम और शंकरदा में कैंप लगा था. साथ ही अधिकारियों ने सराहना करते हुए कहा कि आयुष पद्धति से और आयुर्वेद पद्धति से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों का इलाज हो पा रहा है. कि प्रचार प्रसार में थोड़ी कमी रही नतिजा यह हुआ है कि दिन एक बजे तक कैंप में 40-40 लोग ही पहुंच सके. आयुष पदाधिकारी ने कहा कि आयुष की ओर से होम्योपैथिक और आयुर्वेद पद्धति से लोगों की नि: शुल्क जांच के बाद दवाइयों का भी वितरण किया गया. सभी लोग स्वस्थ हो और निरोग जीवन जीए यही आयुष का संकल्प है.
ग्रामीण क्षेत्रों में घुटना और पैर दर्द के रोगी पहुंचे
सानग्राम में डॉ प्रियांशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यतः घुटना दर्द, पैर में दर्द और त्वचा से संबंधित बीमारी अधिक देखने को मिल रही है. इन सब का होम्योपैथिक और आयुर्वेद में पर्याप्त इलाज है. सभी को स्वच्छता के साथ दवा का उपयोग करने की सलाह दी गी. प्रत्येक कैंप में योग शिक्षक भी लगाए गए थे. दवा के साथ योग की भी जानकारी लोगों को दी ग ई. कैंप में डॉ रीना के अलावा अन्य मौजूद थे.