रांची : झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा मे बैठक हुई. बैठक मे सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया. भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव को संपन्न कराने के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की ओर से केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद डॉ के लक्ष्मण पर्यवेक्षक बनाए गए थे.
विकास को मिलेगा नया आयाम
बैठक के बाद चुनाव पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व मे पार्टी के विधायक झारखंड के विकास को नया आयाम देंगे. केंद्र सरकार के विकसित भारत के सपने को झारखंड में गति देंगे.
केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि गत विधानसभा सत्र में पार्टी की ओर से विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद भी राज्य सरकार और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष की ओर से चार साल तक मामले को लटका कर रखा गया. उन्होंने गत विधानसभा चुनाव की कमियों को दूर करने का संकल्प भी लिया.