रांची : झारखंड में विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद गोगो दीदी योजना के तहत भाजपा महिलाओं को 2100 प्रति माह की राशि देगी. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगातार अलग-अलग इलाकों में फार्म भी भरवा रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने योजना का फॉर्म रांची हवाई अड्डे के बगल की एक बस्ती में फार्म भरवाया.
पहली कैबिनेट बैठक में होगी योजना की शुरुआत
मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को जो करना है करें लेकिन बीजेपी का वादा है की सरकार बनने के साथ ही पहली कैबिनेट की बैठक में इस योजना के शुरुआत की जाएगी. इसके बाद महिलाओं के खाते में पैसा आने लगेगा. फॉर्म भरने वाली महिलाओं ने भी उम्मीद जताई के चुनाव के बाद उन्हें पैसा जरूर मिलेगा.