रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार के उस फैसले का कड़ा विरोध किया है जिसके तहत रांची के उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक पत्र जारी कर मंईयां योजना के अयोग्य लाभुको से राशि वसूलने का निर्देश दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इस फैसले का पार्टी विरोध करती है.
महिलाओं में है दहशत
किसी भी हालत में महिलाओं से योजना की राशि वापस नहीं लौटाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के इस आदेश से महिलाओं में दहशत है. वह चिंतित हैं. यदि लाभुकों के चयन में गलती हुई है तो उस राशि को मुख्यमंत्री के वेतन से काटना चाहिए. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के विरोध में छात्रों के संघर्ष के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि निश्चित रूप से उनकी पार्टी छात्रों को अपना समर्थन देती है.