ARUN KUMAR MAJHI
ईचागढ़ : झारखंड में हेमंत सोरेन की जो सरकार है वह लूट-खसोट और घोटाले वाली सरकार है. सरकार के मुख्य सचिव, उपायुक्त सहित कई सलाखों के पीछे हैं. ईडी की समन जारी होते ही हेमंत सोरेन अपने जेल जाने का बात खुद करने लगे हैं. ईडी से भागने वाले बालू और खनिज संपदाओं की चोरी करने वाले राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का समय आ गया है. यह बातें राज्य के पर्व सीएम सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ के टीकर हाईस्कूल मैदान में आयोजित संकल्प यात्रा में बोल रहे थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ईचागढ़ विधानसभा सीट पर अरविंद सिंह का सभी पर भारी पड़ना तय
जनहित के कार्यों का पिटारा खोला
संकल्प रैली में बाबूलाल मरांडी ने केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनहित में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों का पिटारा खोला.
मैंने कैसे सरकार चलाई थी बताने की जरूरत नहीं
राज्य में हमारी सरकार को सभी ने देखा है. बताने की जरूरत नहीं है. केंद्र में पीएम मोदी ने अपने सभी चुनावी वादों को पूरा कर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. मोदी जी ने भारत को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. आर्थिक मंदी से गुजर रहा देश को आर्थिक रूप से मजबूत कर विदेशों को भी आश्चर्यचकित कर दिया.
हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का समय
ईडी से भागने वाले बालू और खनिज संपदाओं की चोरी करने वाले राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का समय आ गया है. उन्होंने धन जन योजना, आयुष्मान भारत, महिला आरक्षण, मुफ्त गैस कनेक्शन आदि के संबंध में भी लोगों को याद दिलाते हुए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से बहुमत की सरकार बनाने की अपील की.
संताली में भी किया संबोधित
बाबूलाल ने संताली में भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एकलौती पार्टी है जो एक आदिवासी को राष्ट्रपति बनाने का काम किया है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जातीय गनना कराकर विपक्ष क्या दिखाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब लालू तेजस्वी को और शीबू सोरेन, हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक पार्टी है जो एक कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री, मंत्री बन सकता है.
