जमशेदपुर : भाजपा के धनबाद प्रभारी अभय सिंह को पुलिस प्रशासन की ओर से जेल भेजे जाने के मामले में रविवार को काशीडीह मैदान में हिन्दू पंचायत महासभा का आयोजन किया गया. महासभा में धरना देने मुख्य रूप से भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक सरयू राय, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी आदि पहुंचे हुये थे. सभी नेता अभय सिंह के समर्थन में खूब गरजे और सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन पर भी अपना निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अभय को जेल भेज जिला प्रशासन ने विलेन का काम किया- बाबूलाल
कदमा की घटना को रोक सकता था जिला प्रशासन- बाबूलाल
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिला प्रशासन चाहता तो कदमा की घटना को रोक सकता था. इसमें जिला प्रशासन की भी गलती है. कमेटी बनाकर इसकी जांच होनी चाहिये. हिन्दू महापंचायत सभा जो निर्णय लेगी उसके हिसाब से भाजपा की ओर से आंदोलन किया जायेगा. इसके लिये पूरी तरह से झारखंड सरकार भी जिम्मेवार है. जो एसपी से मिलने गये थे उन्हें भी जेल भेज दिया गया.
एफआइआर ही गलत है- सरयू राय
विधायक सरयू राय ने कहा कि कदमा प्रकरण में जो एफआइआर किया गया है वह ही गलत है. राजनीतिक दवाब में आकर जिला प्रशासन की ओर से ऐसा किया गया है. इसमें जो धारा लगाया गया है वह भी गलत है. कदमा घटना के दिन जर्नादन पांडेय और सुधांशु ओझा अपनी बेटी से मिलने के लिये पुरी गये हुये थे. पुलिस टीम ने उन्हें पुरी से गिरफ्तार कर लिया. सुधांशु ओझा की बेटी पुरी में पढ़ाई करती है.
अभय को जेल भेजना बदले की कार्रवाई- अरविंद सिंह
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि कदमा मामले में अभय सिंह को जेल भेजना जिला प्रशासन के लिये बदले की कार्रवाई है. कदमा में जो घटना घटी थी वह बिल्कुल ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले में अभी तक किसी भी दोषी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया है. इस घटना को लेकर जो कमेटी बनी है. उस कमेटी की ओर से जो भी फैसला लिया जाये मैं उसके साथ हूं. लोगों से कहा कि इस तरह की घटनाओं के बाद आगे आने की जरूरत है. नेता आयेंगे और जायेंगे, लेकिन जनता को अपनी ताकत को पहचानना होगा.
राज्यपाल से मिलेंगे- दिनेशानंद
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश की ओर से 5 सदस्यीय कमेटी बनी है. अबतक यह बात सामने आयी है कि जिला प्रशासन की गलती है. राज्य सरकार के दबाव में आकर जिला प्रशासन काम कर रही है. इसको लेकर जल्द ही राज्यपाल से भी मिलेंगे.
धरना में ये थे मौजूद
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव चद्रगुप्त सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, रामनारायण शर्मा, बिनोद सिंह के अलावा बड़ी संख्या में शहर और इसके पास-पास के इलाके लोग पहुंचे हुये थे. धरना का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से लेकर दिन के एक बजे तक रखा गया था.
ये भी पहुंचे
भाजपा के चाईबासा जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, भाजमो के रामनारायण शर्मा, अमित शर्मा, टेल्को यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष आरके सिंह, इंद्रजीत सिंह प्रतिनिधि सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी, महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा ज्योति अधिकारी, राजपति देवी, बलवीर मंडल अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच, बारी मुर्मू चेयरमैन जिला परिषद, चंद्रगुप्त सिंह संरक्षक क्षत्रिय संघ झारखंड, रामनाथ सिंह वनवासी कल्याण केंद्र, परेश मुखी, राजेश मुखी, हेमंत सिंहदेव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष ग्रामीण जिला चंडी चरण साव.
घाटशिला से भी पहुंचे थे भाजपाई
घाटशिला मनोज सरदार, कुसुम पूर्ति जिला परिषद प्रदीप बेसरा जिला परिषद, भाजमों जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अरुण सिंह अध्यक्ष हिंदूपीठ, राजीव रंजन सिंह पूर्व डीआईजी कोल्हान, कांग्रेस के युवा नेता राकेश साहू, भाजपा जिला से जितेंद्र राय, जिला मंत्री संजीव सिन्हा, उपाध्यक्ष राजीव सिंह, कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित अग्रवाल, ज्योति अधिकारी महिला मोर्चा अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष में बबलू गोप, बिरसानगर हेमंत सिंह, अजय सिंह गोलमुरी, पवन सिंह गोविंदपुर, पवन अग्रवाल, मंटू चरण दत्ता, राजपति देवी. सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती, पूर्व जिलाध्यक्ष में विनोद सिंह, ब्रम्हदेव शर्मा, राजकुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री पप्पू सिंह, भूषण दीक्षित, गिरधारी सिंह, युवा अध्यक्ष घाटशिला रोहित परमार.
हलधर नारायण साह भी पहुंचे
हलधर नारायण साह, अनिल सिंह, हरेंद्र पांडे, अमिताभ सेनापति, भूपेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो, राहुल कुमार, चंदन सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र, अभिषेक झा, संदीप सिंह, विजय सिंह, रंजन सिंह, किरण सिंह, नीलू मछुआ, रीना सिंह, रानी गुप्ता, उषा सिंह, इंद्रजीत सिंह, कमलेश सिंह निर्भय सिंह, दिलीप सिंह, हरेंद्र पांडेय.
क्रीड़ा भारती विंद से भी पहुंचे थे भाजपाई
क्रीड़ा भारती से विकास सिंह, सत्येंद्र सिंह फौजी, सत्यप्रकाश सिंह, प्रदीप मुखर्जी, सुमित कुमार शर्मा, मुन्ना सिंह, परशुराम सिंह, हरी सिंह राजपूत, कुस्तुभ राय, सतीश मुखी, शुभम विश्वकर्मा, सुमन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पूर्व भाजयुमो नेता राजेश सिंह, सतनाम सिंह, राधेश्याम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गोविंदपुर देवी, ऋषि पांडे, अमित पाठक, अग्रवाल गिरधारी सिंह, विनय सिंह करनी सेना अध्यक्ष, विनय खुराना आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का अध्यक्षता मनोज बाजपेई ने की, संचालन अमर सिंह, सुमित श्रीवास्तव और लालचंद सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र राय ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबूलाल पहुंचे शहर, गरमाने लगी राजनीति