जादूगोड़ा : जादूगोड़ा सीआईएसएफ फुटबॉल मैदान में भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने अपने चुनाव परिणाम को लेकर घाटशिला विधानसभा स्तरीय आभार सह मिलन समारोह का आयोजन किया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दिनेश साव, जिला परिषद देवयानी मुर्मू सेमेत सभी वरिष्ठ नेता, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष आदि मौजूद थे. मौके पर बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सभी घाटशिला विधानसभा के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.
जनता की सेवा करना हमारा ही लक्ष्य
मौके पर आदिवासी परंपरा से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें कई नृत्य मंडलियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर बाबूलाल सोरेन ने अपने चुनाव परिणाम को लेकर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं हताश नहीं हूं. जनता की सेवा करना हमारा लक्ष्य है. निरंतर जारी रहेगा. इसी तरह से जनता का प्यार मिले तो मैं आने वाले चुनाव में विजय जरूर प्राप्त करूंगा.