मुसाबनी : भाजपा घाटशिला सीट से हारने के बावजूद भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हैं. इस क्रम में उन्होंने सफाई अभियान की शुरूआत की है. मुसाबनी बस स्टैंड और बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई अभियान की शुरूआत की.
झाड़ू चलाकर की सफाई
मौके पर मुसाबनी बस स्टैंड में कई महीनों से पड़े गंदगी के अंबर को जेसीबी की मदद से सफाई करवाई. मौके पर बाबूलाल सोरेन अपनी टीम के साथ झाड़ू चलाकर बस स्टैंड की साफ-सफाई की. सब्जी मंडी बाजार समिति के पदाधिकारी से बैठक कर बाजार की साफ-सफाई करवाएंगे. अभियान के सफल होने के बाद लोगों को संक्रमण का खतरा नहीं होगा.
चुनाव परिणाम के लिए किया आभार
बाबूलाल सोरेन ने चुनाव परिणाम को लेकर अपने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा से भाजपा की वोट बढ़ी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निश्चित रूप से भाजपा का ही कब्जा रहेगी. इसलिए भाजपा के मतदाताओं को और कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है. मैं इस क्षेत्र पर सेवा ही लक्ष्य के तहत हमेशा लोगों की सेवा करता रहूंगा.