Ashok Kumar
जमशेदपुर : बाबूलाल मरांडी को झारखंड भाजपा की कमान मिलते ही केंद्रीय नेतृत्व भी उन्हें ही सभी तरह का फैसला लेने के लिये अधिकृत कर दिया है. मंगलवार की बात करें तो बाबूलाल मरांडी दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मिले और झारखंड के बारे में बताया. वर्तमान हालात से लेकर पहले की भी पूरी कहानी बतायी. पीएम मोदी ने भी बाबूलाल का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि झारखंड भाजपा में जान फूकने का काम करें.
इसे भी पढ़ें : मंत्री के बेटे से मांगी 10 लाख रंगदारी, नहीं देने पर किया हमला
बाबूलाल का झारखंड में है अलग कुनबा
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रह चुके बाबूलाल का अलग कुनबा है. उन्हें यूं ही झारखंड का पहला मुख्यमंत्री बहीं बनाया गया था. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद तब कड़िया मुंडा का भी नाम सीएम के रूप में सामने आया था, लेकिन मौका बाबूलाल को मिला था. बाबूलाल को झारखंड भाजपा की कमान मिलने के बाद उनका पूरा कुनबा ही भाजपा झारखंड को मजबूत करेगा.

अमित शाह व जेपी नड्डा से मिले
बाबूलाल मरांडी मंगलवार को भारत के गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. दोनों नेताओं का आर्शिवाद लिया.

अर्जुन मुंडा के साथ की सियासी दाव-पेंच की बात
बाबूलाल मरांडी दिल्ली में आदिवासी मंत्री अर्जुन मुंडा से भी मिले और सियासी दाव-पेंच की बात की. कुछ उनकी सुनी और कुछ अपनी भी सुनायी. झारखंड भाजपा को कैसे मजबूत करना है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कैसे कमल खिलाना है. इसपर दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई.
