Ranchi : राज्य में स्कूलों के खुलने के बाद उन बच्चों को स्कूल लाने की भी कवायद शुरू हो रही है, जो कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूलों के बंद रहने से स्कूल से बाहर हो गए हैं। राज्य सरकार ने इसे लेकर ‘बैक टू स्कूल’ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। एक माह का यह अभियान मंगलवार से पूरे राज्य के सरकारी स्कूलों में शुरू होगा। इस अभियान के माध्यम से प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। ऐसा स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों को स्कूलों से जोड़कर किया जाएगा। अभियान के दौरान विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों, अप्रवासी परिवार के बच्चों, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, कोरोना से प्रभावित बच्चों आदि को शिक्षा विभाग के ‘डहर एप’ के माध्यम से चिह्नित कर उनका नामांकन पास के स्कूलों में सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही अभियान के दौरान सभी स्कूलों में आवश्यकतानुसार रंग-रोगन, कक्षाओं की मरम्मत, शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था आदि से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे। अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले स्कूलों, प्रखंडों एवं जिलों को सम्मानित किया जाएगा।