जमशेदपुर : परसुडीह में ही मुंशी मुहल्ला बस्ती है. इस बस्ती का बड़ा नाला पूरा तरह से जाम हो गया है. नाला जाम होने के कारण ही बारिश होते ही यहां पर बाढ़ आ गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ से करीब 40 मकान प्रभावित हुये हैं. नाला का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. कई मकान को डूब गये हैं. इस बीच 4 मिट्टी का मकान धराशायी भी हो गया है.
मुंशी मुहल्ला में सबकुछ सामान्य कराने के लिये दो दिनों से विधायक मंगल कालिंदी की ओर से प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नाला साफ ही नहीं हो पा रहा है. यहां के लोग करीब 10 दिनों से परेशान हैं. विधायक ने निजी खर्च पर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
प्रभावितों के बीच राहत सामग्री का वितरण
इधर बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच जिला परिषद उपाध्यफ पंकज सिन्हा शुक्रवार की शाम को पहुंचे. इस बीच उन्होंने प्रभावितों के बीच केला, ब्रेड और पानी के बोतल का वितरण किया. साथ ही कहा कि उनकी तरफ से जो भी हो सकेगा, करने का काम करेंगे. पंकज सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी जिले की डीसी विजया जाधव को दी है. उन्होंने डीआरएम से बात करने का आश्वासन दिया है.
ये भी थे मौजूद
स्थानीय मुखिया कालिदास टुडू, पूर्व मुखिया उमेश पुराण, मंडल अध्यक्ष त्रिदिब चट्टाराज, देवेंद्र कुमार सिंह, संतोष चौबे, मनोज विश्वकर्मा, संतोष श्रीवास्तव, रितिका श्रीवास्तव, राकेश यादव, सूरज यादव आदि मौजूद थे.