जमशेदपुर : मौसम विभाग की ओर से जमशेदपुर में दो-दो बार बारिश होने का पूर्वानुमान सोमवार को बताया था, लेकिन बारिश नहीं हुई. बारिश के नाम पर बदरा उमड़-घुमड़कर रह गयी. अचानक से दिन के 3 बजे से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया था. तेज हवा के साथ बूंदा-बांदी भी होने लगी थी. लोगों का मन भी मयूर हो चला था, लेकिन बदरा के आंख से आंसू नहीं निकली.
मौसम का मिजाज बदलने से शहर के लोगों को लग रहा था कि सोमवार की शाम तक बारिश होगी और ठंडी हवायें भी चलेगी. लोग तब मायूस हो चले जब घंटों बाद भी बारिश नहीं हुई. सिर्फ बूंदा-बांदी के बाद मौसम फिर से अपने पहले वाले रूप में आ गया.
मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में आयी गिरावट
सोमवार को मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में थोड़ी सी गिरावट जरूर आयी है. शाम को मौसम विभाग की ओर से जमशेदपुर का तापमान 43 डिग्री मापा गया है. सुबह 10 बजे तक जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री पर था.