JHARKHAND NEWS : सोनाहातू में सीओ के साथ मरपीट करने के मामले में जेल में बंद सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो को सोमवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है. यह जमानत सुप्रीम कोर्ट से मिली है. अमित महतो खतियानी झारखंडी पार्टी के प्रमुख हैं.
अमित महतो पर आरोपी है कि उन्होंने 28 जून 2006 को तत्कालीन सीओ आलोक कुमार के साथ मारपीट की थी. घटना के बाद सीओ की ओर से सोनाहातू थाने में अमित महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. उन्हें सेशन कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी.
27 जून 2023 को किया था सरेंडर
सेशन कोर्ट को चुनौती देते हुए अमित महतो हाई कोर्ट गए थे. वहां पर सजा कम करके एक साल कर दिया गया था. इसके बाद फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. इस बीच 27 जून 2023 को सरेंडर कर दिया था.