झारखंड/बंगाल : झारखंड की गाड़ियों को बंगाल जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. फिलहाल यह खबर सामने आ रही है कि अभी तीन दिनों के लिए ही प्रतिबंध लगाया गया है. मैथन और पंचेत डैम का पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड की गाड़ियों को बंगाल जाने से रोका गया है.
लग गई हैं लंबी कतार
झारखंड की गाड़ियों को बंगाल जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने से डीबूडीह चेकपोस्ट पर मालवाहक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. दिल्ली-कोलकाता लेन पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हो रही है. उनकी गाड़ियां बीच सड़क पर ही फंस गई हैं. इस बीच एंबुलेंस को भी आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है.
पानी छोड़े जाने से पाशकुड़ा में बाढ़
मैथन और पंचेत डैम का पानी थोड़े जाने के कारण पाशकुड़ा के अलावा अन्य जिले में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डीवीसी मैथम और पंचेत से पानी छोड़े जाने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. यह समस्या मानव निर्मित है. राज्य के लिए साजिश की गई है. कहा कि ऐसी ही स्थिति रही तो वह डीवीसी से संबंध तोड़ लेंगी और बड़ा आंदोलन भी कर सकती हैं.