सरायकेला : झारखंड में 60-40 नियोजन नीति के विरुद्ध झारखंड स्टूडेंट यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय बंदी के दूसरे दिन गम्हरिया में बंद समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. बंद समर्थकों ने सड़क पर उतरकर नियोजन नीति रद्द करने के विरुद्ध नारेबाजी की.
टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग को गम्हरिया केरला पब्लिक स्कूल के पास जाम किया गया. सड़कों पर बैठकर बंद समर्थकों ने नियोजन नीति रद्द करने के समर्थन में नारे लगाए. सड़क जाम होने पर गम्हरिया और आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची. गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने मशक्कत कर बंद समर्थकों को सड़क पर से हटाने का काम किया. नियोजन नीति के विरोध में जुटे लोगों ने कहा कि जबतक झारखंड सरकार की ओर से खतियान आधारित नियोजन नीति लागू नहीं की जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.