चाईबासा : देश भर में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के के आह्वान पर 10 लाख कर्मचारी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर चले गए हैं। इसी क्रम में पश्चिम सिंहभूम में भी सरकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी सरकारी बैंकों में सोमवार को ताले लटके रहे वहीँ कर्मचारियों ने बैंक के आगे सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की। सरकारी बैंक के कर्मचारी बैंक के निजीकरण करने के सरकारी फैसले के खिलाफ हैं। बैंक कर्मियों की मानें तो सरकार बैंक को निजी हाथों में देकर देश बड़े संकट में डालने का काम कर रही है, जबकि सरकारी बैंक देश अंतिम पायदान में खड़े लोगों तक बैंक की सेवा और सुविधा उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका निभाती है। शनिवार रविवार बैंक में छुट्टी के बाद सोमवार मंगलवार को बैंक कर्मी के हड़ताल के कारण लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहने से ग्राहकों को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है।इस हड़ताल की वजह से जिले की शाखाओं में जमा, निकासी, चेक क्लियरेंस, लोन मंजूरी जैसे सभी काम बंद हो गए हैं।