जमशेदपुर।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सरकार से पूर्व मंत्री और वर्तमान जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में पीई (PE) दर्ज कर जांच की अनुमति पर जमशेदपुर (पुर्वी) के विधायक सरयू राय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि अनुमति की कोई जरुरत नही है एसीबी सीधे उनपर एफ आई आर करे।
मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन को टैग कर दी प्रतिक्रिया
जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक ने मुख्यमंत्री हेंमंत सोरेन को लिखा कि एसीबी ने मेरी जाँच के लिए पीई दर्ज करने की अनुमति माँगा है.पीई क्यों सीधे एफआईआर कर 15 दिन में मामला निपटा दीजिये.होटवार के बैरक 11ए और 11बी को भी शुकुन मिलेगा जिन्होंने 2015-19 और 2020-22 के कारनामों को भ्रष्टाचार के फेबिकोल से चिपकाकर नई जुगल जोड़ी बनाया है.
.@HemantSorenJMM की एसीबी ने मेरी जाँच के लिए पीई दर्ज करने की अनुमति माँगा है.पीई क्यों सीधे एफआईआर कर 15 दिन में मामला निपटा दीजिये.होटवार के बैरक 11ए और 11बी को भी शुकुन मिलेगा जिन्होंने 2015-19 और 2020-22 के कारनामों को भ्रष्टाचार के फेबिकोल से चिपकाकर नई जुगल जोड़ी बनाया है.
— Saryu Roy (@roysaryu) November 5, 2022