जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार बुधवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर बीडीओ और सीओ नदारद थे। पूछताछ के बाद पता चला कि सीओ अवकाश पर हैं जबकि बीडीओ क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले हुए हैं। डीसी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी पहले से नहीं थी कि सीओ अवकाश पर हैं।
सबसे पहले अटेंडेंस रजिस्टर की जांच की
डीसी जैसे ही प्रखंड कार्यालय में पहुंचे, तब सबसे पहले रजिस्टर की ही जांच की। जांच में उन्होंने अटेंडेंस को देखा। इस बीच प्रखंड और अंचल में जो भी अधिकारी ड्यूटी पर नहीं थे उसके बारे में जानकारी ली।
15 दलालों को पकड़ा
डीसी ने प्रखंड और अंचल कार्यालय के आस-पास घुम रहे 15 दलालों को पकड़ा और उसे परसूडीह थाना को बुलाकर सौंप दिया ग या। उससे पूछताछ करने के लिए कहा गया कि वे क्या कर रहे थे।
मास्क नहीं लगाने वालों को फटकारा
कार्यालय परिसर में जो लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे, उन्हें डीसी ने फटकार लगाई और मास्क लगाने का सुझाव दिया। कार्यालय के बाहर गेट के आस-साप अतिक्रमण करके अवैध रूप से दुकान लगाने वाले लोगों को भी डीसी ने फटकार लगाई।
डीसी ईकबाल आलम ने किया अंचल व प्रखंड का निरीक्षण
सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी इकबाल आलम ने बुधवार ईचागढ़ प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीसी जब जांच में पहुंचे तब बीडीओ सत्येंद्र महतो और सीओ अभिषेक कुमार ने कार्यों की जानकारी ली। डीसी ने मनरेगा योजना में अधिक से अधिक मानव दिवस श्रृजन करने, वृद्धा और विधवा पेंशन को स्वीकृति देने और समय पर खारिज-दाखिल करने का निर्देश दिया है। कार्यालयों के फाइलों को भी देखा। जहां पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं वहां पर सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया।