जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ और सीओ की ओर से गुरुवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। मास्क चेकिंग अभियान की शुरूआत बेलटांड़ चौक से की गई। डेढ़ घंटे तक चले अभियान में दुकानदारों से मास्क पहनने की अपील की गई। दो दुकानदार मास्त नहीं पहने हुए थे उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गयी। सभी दुकानदारों को मास्क के उपयोग का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया एवं नहीं करने पर जुर्माने से लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये हिदायत दी गयी।