सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह ने प्रखंड कार्यालय को सील किए जाने के मामले को भ्रामक करार दिया है. उन्होंने अपने कार्यालय में स्थानीय प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि न्यायालय से प्राप्त नोटिस में लाभुक को राशि भुगतान करने के संबंध में नोटिस प्राप्त हुआ है. इस संबंध में नोटिस कार्यालय चिपकाया गया है. उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा प्रखंड कार्यालय को सील किए जाने से संबंधित खबर पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि लाभुक को बकाया राशि भुगतान 29 अप्रैल तक किया जाना है. इस संबंध में न्यायालय से आदेश प्राप्त हुआ है. न्यायालय के आदेश का हर हाल में पालन किया जाएगा.