ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों का सोमवार को बीडीओ किकु महतो ने औचक निरीक्षण किया. बीडीओ ने सितु, पिलीद, टीकर, गोप टोला, टीकर घोष पाड़ा आदि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचे हुये थे. बीडीओ सितु आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति नगण्य देखकर भड़क गए. मौके पर उपस्थित सहायिका को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Ichagadh : टीकर में 4 दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर
साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश
टीकर गोप टोला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन को जल्द पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया. बीडीओ किकू महतो ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों से पोषाहार के संबंध में जानकारी ली. शौचालय, रसोईघर, उपस्थिति पंजी आदि की भी जांच की. इस दौरान सेविकाओं को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया.
बच्चों को भी किया जागरुक
बीडीओ ने ग्रामीणों को अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने के लिए भी जागरुक किया. बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र के कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया है. सेविकाओं को कार्यशैली में सुधार करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण पोषाहार देने में किसी भी तरह का कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीणों को अपने छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने का अपील की गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को व मानगो के दो स्कूली छात्रों की जिलिंगगोड़ा डैम में डूबने से मौत