पूर्वी सिंहभूम : नशा मुक्ति अभियान के तहत पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने प्लस टू विद्यालय हेंसड़ा में जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत खासकर प्लस टू बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस ग्रुप के बच्चे सॉफ्ट टारगेट में होते हैं.
इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि नशा मुक्त समाज कि हम तभी कल्पना कर सकते हैं जब हम नशा को ना कहेंगे. नशा से दूर रहेंगे. एक स्वच्छ और साफ-सुथरा परिवार में जीवन-यापन करेंगे. परिवार का एक व्यक्ति नशा करता है तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है.
छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ
नशा मुक्ति को लेकर शपथ भी दिलाई गई. हम सभी नशा से दूर रहेंगे. अपने आसपास के छात्र-छात्राओं और पड़ोस के लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह देंगे. इसके बाद ही स्वच्छ समाज की सपना साकार हो सकती है.