पूर्वी सिंहभूम : बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन में आयोजित नशा मुक्त झारखंड अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं, विद्यालय प्रबंधन समिति, माता समिति व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि नशा एक सामाजिक बीमारी का रूप धारण कर चुका है.
आज युवाओं के बीच तेजी से बढ़ते नशीले पदार्थों का सेवन आम समस्या बन गई है. नशीले पदार्थों के उपयोग के कारण न सिर्फ इसे उपयोग करने वाले लोगों के लिए गंभीर समस्या है बल्कि बड़े पैमाने पर उनके परिवार और समुदाय के लोगों को भी विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
सभ्य समाज बनाने का प्रयास करें
एक जागरूक और सभ्य समाज के रूप में हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज को नशा मुक्त बनाने में हम हर संभव प्रयास करें. कार्यशाला में बच्चों को आकाशीय बिजली से बचने का उपाय भी बताया गया.