पूर्वी सिंहभूम :कोवाली की रहने वाली 16 वर्षीय कुमारी दुली माझी शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण समय पर विकास नहीं हो पाया. दुली माझी के पिता ने पोटका बीडीओ से मिलकर आवेदन देते हुए अपना दुखड़ा सुनाया था. व्हीलचेयर की मांग की थी. इसके बाद बीडीओ ने एक व्हीलचेयर दिव्यांग दुली माझी को प्रदान किया.
दुली को अब एक जगह से दूसरी जगह जाने में आसानी होगी. बीडीओ ने कहा कि कुमारी दुली माझी की उम्र 16 वर्ष है. देखने से इतने उम्र की नहीं लगती है. उसका शारीरिक एवं मानसिक विकास नहीं हो पाया. उसे स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन भत्ता का लाभ मिलता है. केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ गिरी से इलाज करवाया जाएगा.