सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नूतन कुमारी ने पंचायत सचिव के साथ बैठक कर राज्य योजना अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना को स्वीकृत करने पर चर्चा की। लक्ष्य के मुताबिक पेंशन स्वीकृत नहीं होने पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए पंचायत सेवक को दिशा निर्देश दिया। धीमा कार्य होने पर बीडीओ ने पंचायत सेवक को फटकार भी लगाई।बैठक में निर्णय लिया गया कि वृद्धा अवस्था पेंशन स्वीकृत कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए पंचायत वार कैम्प आयोजित की जाएगी। जिसमे 13 मार्च को चांडिल पंचायत सचिवालय मे 15 मार्च को चौका पंचायत सचिवालय में 17 मार्च को भादुदिह पंचायत सचिवालय में 20 मार्च को चिलगु पंचायत सचिवालय में 22 मार्च को आसनबनी पंचायत सचिवालय में एवं 24 मार्च को तमोलिया पंचायत सचिवालय में वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने को लेकर कैम्प आयोजित किये जायेंगे। बीडीओ ने बताया कि चांडिल प्रखंड में ढाई हजार नया वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किया जाना है। जिसमे डेढ़ हजार वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन स्वीकृत किया जा चुका है। इसके अलावे बैठक में पीएम आवास तथा आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर भी चर्चा की गई।