जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर शहर में पुलिसिया सख्ती बढ़ती ही जा रही है. यहां पर 25 मई को चुनाव है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे पुलिसिया सख्ती बढ़ रही है. इससे आम लोग भी सकते में हैं.
शहर में अंतर जिला चेकनाका भी बनाया गया है. उन चेकनाको पर पुलिस बल की तैनाती मजिस्ट्रेट के साथ की गई है. वहां की ताजा हालात की जानकारी लेने के लिए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत शनिवार आधी रात बाद पहुंचे. उन्होंने रजिस्टरों को भी देखा. वाहनों की जांच की जा रही है या नहीं. इसकी जानकारी ली और उनकी मौजूदगी में भी वाहनों की जांच की गई.
सरायकेला सीमा पर लगा है कैंप
आदित्यपुर पुलिया के निकट सरायकेला सीमा है. यहां पर पिछले 15 दिनों से कैंप लगाया गया है. कैंप में मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
चेकिंग अभियान में निर्देश
अंतर जिला चेकनाका पर चेकिंग के दौरान शराब की तस्करी रोकने, अवैध नकदी को रोकने, मादक पदार्थ पर रोक लगाने और अवैध हथियार की जब्ती को लेकर चेकनाका पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.