हजारीबाग : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुरुवार को हजारीबाग के एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिये जाने वाले थे. इसके पहले ही स्पेशल ब्रांच की टीम वहां पर पहुंच गयी और सुरक्षा को जांच रही थी. इस दौरान ही एक जवान से गलती से गोली चल गयी. घटना में दसरा जवान बाल गोविंदपुर के पैर में गोली लग गयी. घटना के बाद जवान को स्थानीय एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. यहां पर जवान की हालत खतरे से बाहर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 12 मई को प्रचंड तूफान आने की है संभावना
हुटपा इलाके में था कार्यक्रम
राज्यपाल का कार्यक्रम हुटपा इलाके में था. इसके पहले राज्यपाल मेरु में गये हुये थे. बताया गया कि जवान के इंसास का लॉक खुल जाने और टिगर दब जाने से बगल में खड़े जवान के पैर पर गोली लग गयी. घटना के बाद जवान के पैर का ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया गया है. अब जवान की हालत काफी बेहतर है. घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को मिलने पर जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर का तापमान पहुंचा 42.6 डिग्री पर