चक्रधरपुर : झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. 13 नवम्बर को चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. उससे पहले क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पश्चिम सिंहभूम जिले के कराईकेला में नक्सलियों के गुप्त ठिकानों पर छापामारी कर नक्सलियों का दो एसएलआर रायफल बरामद कर जब्त किया है. इसको लेकर जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर मिडिया को इसकी जानकारी दी है.
छिपाकर रखे गए थे हथियार
एसपी ने बताया है की 18 अक्टूबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मई महीने में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इसमें माओवादी बुधराम मुण्डा मारा गया था. इस घटना में माओवादी सदस्य अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय के द्वारा कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में हथियारों को छिपाकर रखा गया है.
सूचना पर कार्रवाई
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. छिपाकर कर रखे गए हथियारों की तलाश में इलाके में छापामारी तेज की गयी. अभियान के दौरान शनिवार को कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से 2 एसएलआर रायफल बरामद किया गया. पुलिस का कहना है की ईलाके में पुलिस का सर्च अभियान अभी भी जारी है.
इनकी तलाश में चल रहा है अभियान
दरअसल पुलिस को सूचना है की इन इलाकों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सक्रिय हैं. इन नक्सली नेताओं के द्वारा विध्वंसक काण्ड को अंजाम दिया जा सकता है. इसी के मद्देनजर चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी ईलाके में सर्च अभियान तेज कर रखा है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस के अलावे कोबरा, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ के जवान लगातार जंगल पहाड़ी ईलाकों में सर्च अभियान चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : बंडामुंडा में रेलकर्मी को सपरिवार बंधक बनाकर लाखों का डाका