आदित्यपुर : नगर निगम की ओर से गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के बाद चार दिनों की मोहलत पूरी होने पर मंगलवार से दोबारा अभियान की शुरुआत की जानी है. इसके पहले ही आदित्यपुर थाना रोड व आसपास क्षेत्र में बसे दुकानदारों ने अभियान का कड़ा विरोध किया.
वर्षों से पाल रहे हैं पेट
आदित्यपुर थाना रोड में बसे दुकानदारों ने मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में आदित्यपुर थाना पहुंचकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरुद्ध गोलबंद होकर इसे तत्काल रोक जाने की मांग की. दुकानदारों का कहना है कि वे वर्षों से यहां अपनी दुकान चलाकर परिवार का पेट पाल रहे हैं. नगर निगम ने दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से बसाने की कोई योजना नहीं बनाई और अब सड़क जाम के नाम पर उजाड़ने का प्रयास किया गया है. मंगलवार को अभियान चलने से पहले आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह आदित्यपुर थाना पहुंची. फिलहाल अभियान शुरू नहीं हुआ है.