Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के डोंगवापोशी और मलूका के बीच शनिवार देर रात 20 वर्षीय एक युवती की रेल पटरी पर सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। इस घटना के बाद डोंगवापोशी और मलूका के बीच डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। घटना की सुचना के बाद रेल कर्मी और जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को उठाकर पटरी से बाहर किया। इसके बाद देर रात ढाई बजे ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल हो पाया। जानकारी के मुताबिक देर रात को ट्रैकमेन एमआर दास रेल पटरी पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा की डोंगवापोशी और मलूका के बीच डाउन लाइन पोल संख्या 359/42 में एक युवती की पटरी पर सिर कटी लाश पड़ी हुई है। उसने तुरंत इसकी सुचना अपने वरीय अधिकारी को दी। जिसके बाद डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इधर, डोंगवापोशी स्टेशन मास्टर ने इसकी सुचना डोंगवापोशी के जीआरपी को दी। जीआरपी ने घटना स्थल जाने से मना कर दिया। इसके बाद दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के शाखा सचिव सुभाष मजुमदार देर रात को ही जगन्नाथपुर थाना गए। जहाँ थाना प्रभारी यशराज सिंह ने रेल कर्मियों का सहयोग करते हुए पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। रेलकर्मी महिपाल गोप और सुभाष मजुमदार की मदद से रेल पटरी पर पड़े युवती की लाश को देर रात में ही पटरी से हटाया गया। तक़रीबन रात ढाई बजे पटरी से लाश हटने के बाद ट्रेनों का परिचालन पुनः डाउन लाइन में शुरू हो पाया। वहीँ सुबह तक युवती के लाश की रखवाली में रेलकर्मी फाल्गुनी लगे रहे। पटरी पर मिली युवती की लाश की पहचान अब तक नहीं हो पायी है। वहीँ इस मामले को लेकर जगन्नाथपुर पुलिस तफ्तीश कर रही है। युवती कौन है, किस परिस्थिति में उसके साथ यह हादसा हुआ है इसकी जानकारी को लेकर पुलिस का अनुसन्धान जारी है।